केरल की सरकारी स्कूलों के करीब 200 छात्रों ने एक अनोखा और रोमांचक अनुभव हासिल किया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सीधे भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की। यह मौका उनके जीवन का एक अविस्मरणीय पल बन गया।
छात्रों ने शुभांशु शुक्ला से पूछे कई सवाल
कोझिकोड के नयारकुझी में मौजूद गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा संगीवी अपनी खुशी छिपा नहीं पाई। वह बोली, ‘मैं बहुत खुश और उत्साहित थी। हमने उनसे ढेर सारे सवाल पूछे और उन्होंने बहुत धैर्य से जवाब दिए। उन्होंने दिखाया कि शून्य गुरुत्वाकर्षण में वे कैसे तैरते हैं और गेंद से खेलते हैं।’

