अमेठी। गौरीगंज के टिकरिया तिराहे पर मंगलवार सुबह एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक श्यामू (45) पूरे शिवदीन का पुरवा का रहने वाला था। वह सोमवार रात मेडिकल स्टोर के बरामदे में रखी बेंच पर सोया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
श्यामू बीते चार वर्षों से घर से अलग रहकर टिकरिया में सब्जी दुकानों बेचने के साथ ही मजदूरी भी करता था। रात वहीं फुटपाथ या दुकान के बरामदे में बिताता था। उसके परिजनों ने बताया कि पत्नी आशा बच्चों के साथ लुधियाना में रहती है। मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला स्वाभाविक मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
 
            