Homeसंसार TV न्यूजAmethi News: वन महोत्सव में लिया हरियाली का संकल्प

Amethi News: वन महोत्सव में लिया हरियाली का संकल्प

अमेठी सिटी। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के संकल्प के साथ मंगलवार को अमेठी में वन महोत्सव के अंतर्गत वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत हुई। गौरीगंज स्थित ट्रांजिट हॉस्टल परिसर में नवग्रह वाटिका से इसकी औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर डीएम संजय कुमार चौहान और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजक कौशिक ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर जनपद को हरित बनाने का आह्वान किया।

जुलाईभर चलने वाले इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 43 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से 20 लाख पौधों की जिम्मेदारी वन विभाग निभाएगा, जबकि शेष पौधों को लगाने में अन्य विभाग, विद्यालय, पंचायतें और स्वयंसेवी संस्थाएं भागीदार बनेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ लगाना जितना आवश्यक है, उससे कहीं अधिक जरूरी है उनकी देखभाल। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पौधरोपण केवल प्रकृति से प्रेम नहीं, यह आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा का भी माध्यम है। हर व्यक्ति यदि एक पौधे की जिम्मेदारी ले तो जनपद को हरियाली से ढका जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया गया है। विद्यालय परिसरों, सड़क किनारे, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों और स्वास्थ्य केंद्रों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर सीडीओ सूरज पटेल, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र आदि मौजूद रहे।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!