Homeब्रेकिंग न्यूजअमेठी में गुब्बारों-रंगोली से सजे स्कूल, पहले शिक्षकों ने आरती उतारकर बच्चों...

अमेठी में गुब्बारों-रंगोली से सजे स्कूल, पहले शिक्षकों ने आरती उतारकर बच्चों का किया स्वागत

यूपी के अमेठी में मंगलवार को गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूल एक बार फिर बच्चों की चहक से गूंज उठे। करीब 40 दिन बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में खासा उत्साह दिखा। विद्यालयों को गुब्बारों, रंगोली और बाल स्नेह संदेशों से सजाया गया था। शिक्षकों ने गेट पर खड़े होकर बच्चों का तिलक लगाकर और पुष्प देकर स्वागत किया। गौरीगंज, शाहगढ़, भादर, संग्रामपुर, बाजार शुकुल, मुसाफिरखाना, जामो और तिलोई ब्लॉक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुबह से ही स्वागत की तैयारियां रहीं। बच्चों के पहुंचते ही गेट पर आरती की थाल से उनका स्वागत हुआ। कई स्कूलों में रंगीन पट्टिकाएं, पोस्टर और सजावटी झंडियां लगाई गई थीं। विद्यालयों में पहले दिन शिक्षण कार्य शुरू हुआ। छोटे बच्चों को खेल-खेल में गतिविधियां कराई गईं, वहीं बड़े बच्चों को नई कक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। बच्चों ने अपने पुराने दोस्तों से मिलकर गर्मजोशी से बातचीत की और विद्यालय परिसर हंसी-ठिठोली से गूंज उठा। बाजार शुकुल के मॉडल विद्यालय, रामशाहपुर, सारीपुर, ठेंगहा, भादर प्रथम, दुर्गापुर, नेवादा, मंझरिया, ऊंचगांव, नंदा का पुरवा, भौरीगांव, भवानीगढ़, अमेठी नगर और गौरीगंज के कई स्कूलों में बच्चों के स्वागत के दृश्य आकर्षक रहे। कहीं बच्चों को गुलाब दिया गया तो कहीं रंग-बिरंगे गुब्बारों के बीच स्वागत हुआ।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!