अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया था। उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब पुलिस की ओर से उनकी मौत को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। उनकी मौत की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि शेफाली जरीवाला उम्र को बढ़ने से रोकने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाएं ले रही थीं और संभवत: अस्पताल ले जाने से पहले खाली पेट इन गोलियों का सेवन करने से उनका ब्लड प्रेशर गिर गया था। खाली पेट कई दवाइयां खाने से गिरा ब्लड प्रेशर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को घर पर पूजा होने के कारण वह उपवास पर थीं और खाली पेट कई दवाइयां खाने से उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया, जिसके कारण वह चक्कर खा कर गिर गईं। अधिकारी ने बताया कि जरीवाला ने शुक्रवार की दोपहर एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवतः जवां बने रहने के लिए था, तथा रात में भी उन्होंने रोजाना ली जाने वाली दवाइयां ली थीं। उन्होंने कहा, जरीवाला का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया और वह कांपने लगी, जिसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए।