करीब 400 गौवंश के लिए प्रतिदिन हरे चारे और पानी की करते है व्यवस्था
थांवला मे संचालित गौ रक्षा दल द्वारा करीब सात वर्षो से निरंतर गौ सेवा संबंधित परमार्थ कार्य परवान चढ़ने लगा है। गौ रक्षा दल थांवला के अध्यक्ष शैलेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि करीब सात वर्षो से लगातार गौभक्तो द्वारा मिलने वाले आर्थिक सहयोग से करीब 400 गौवंश को प्रतिदिन चारे पाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ बीमार व हादसे मे शिकार गौवंश व अन्य पशु पक्षीयो का मौक़े पर जाकर इलाज करवाया जाता है। हजारों गोवंश व अन्य पशु पक्षीयो को इमरजेंसी इलाज हेतु बड़े चिकित्सालय और देखरेख पॉइंट पर भेज चुके है।हाल ही मे 75 दिन का लक्ष्य लेकर एक गाडी हरा चारा गौवंस के लिए खेतो से लाकर कस्बे के गली मोहल्लो सहित बायपास हाइवे और शेखपुरा रोड़, भेरुन्दा रोड़, किल्ला रोड़, रातरना रोड़ सहित बाड़ी घाटी टोल नाके तक चारा खिलाया जाता है और जगह जगह पानी की खेलिया बनाकर प्यास बुझाई जा रही है। इस परमार्थ सेवा कार्य मे सेंकेड़ो गौभक्त सेवा मे लगे रहते है। ये सेवा कार्य स्थानीय व प्रवासी गौभक्तो के आर्थिक सहयोग से चलता है।आज सेवा मे सत्यनारायण सिखवाल, शेखर सारस्वत,दातार चौहान, मनीष सामरिया, सुरेश सामरिया, पुनीत, कैलाश कारबाल, मोहित हीरालाल, मयंक सहित गौभक्त मौजूद रहे।