अमेठी सिटी। जिले के 36 आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के इन केंद्रों पर इंडिया मार्का टू हैंडपंप लगाने के प्रस्ताव को शासन से हरी झंडी मिल गई है। साथ ही 23.92 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के माध्यम से कराया जाएगा।
जिले में कुल 1940 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा, पोषण आहार व स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण और देखरेख की भी व्यवस्था की जाती है। हालिया सर्वे में 36 केंद्र ऐसे पाए गए, जहां पेयजल की सुविधा नहीं थी, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था। अब इन केंद्रों पर हैंडपंप लगाकर शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दो माह के भीतर सभी केंद्रों पर कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है।
डीपीओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार प्राथमिकता है। जिन केंद्रों पर पानी की दिक्कत थी, वहां जल्द ही हैंडपंप लगाए जाएंगे। प्रयास है कि सभी बच्चों को शुद्ध पेयजल मिले, ताकि उनका विकास बेहतर ढंग से हो सके।
इन केंद्रों को मिलेगा लाभ
अमेठी, गौरीगंज, शुकुलबाजार, मुसाफिरखाना, तिलोई, जामों, संग्रामपुर, भादर व अन्य ब्लॉकों के 36 केंद्रों पर हैंडपंप लगेंगे। इनमें कोरारी गिरधरशाह, सरायभागमानी, मोहना पश्चिम, सैंबसी, बरौलिया, सूरतगढ़, गोकुला, सिगठी, भोजपुर जैसे केंद्र शामिल हैं।