भारत सरकार ने बांग्लादेश के उस दावे को निराधार बताया है, जिसमें यूनुस सरकार ने भारत में अवामी लीग के सदस्यों की ओर से बांग्लादेश विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया गया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के उस दावे को गलत बताया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भारत में अवामी लीग के ‘राजनीतिक कार्यालय’ चल रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली अपनी धरती से अन्य देशों के खिलाफ राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देता है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रेस बयान गलत है

