अमेठी। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा जिले के चार केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व हाईटेक निगरानी के बीच संपन्न हुई। इसमें पंजीकृत 1871 में 130 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में दो पालियों में पंजीकृत 510 में 33 तो दूसरी पाली में 32 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज में दो पालियों में पंजीकृत 500 में 33 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में पंजीकृत 450 में दो पालियों में 35-35 अभ्यर्थीअनुपस्थित रहे। रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर में पंजीकृत 411 में दोनों पालियों में 30-30 अभ्यर्थीअनुपस्थित रहे। परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
चारों केंद्रों पर चार स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर यातायात प्रभावित रहा, तो वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीड़ देखने को मिली। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र में संविधान, मौलिक अधिकार, नई तकनीक, चैट जीपीटी से जुड़े सवाल प्रमुखता से पूछे गए। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

