Homeएजुकेशन128 शिक्षकों ने ग्रहण किया कार्यभार

128 शिक्षकों ने ग्रहण किया कार्यभार

अमेठी सिटी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के बाद सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया है, वहीं अन्य जिलोें से आने वाले 128 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ऐसे में सिर्फ 10 शिक्षक ही कार्यभार ग्रहण करने से बचे रह गए हैं।जिले में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए कुल 415 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें जोड़ा बनाने वाले 138 शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सहमति बन गई है। बुधवार को कार्यमुक्त होने के लिए बीएसए कार्यालय में जहां काफी भीड़ की स्थिति रही तो बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण करने का कार्य आसानी से पूरा कर लिया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को बाहर से आने वाले शिक्षकों को फौरन जॉइन कराया गया, जिससे भीड़ की स्थिति नहीं बनने पाई है। वहीं गृह जिले में आने से शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!