यूपी के मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा थानाक्षेत्र के गुरेठा गांव निवासी पेंटर योगेश कुमार (21) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे उसका शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूर मौढ़ा तैय्या स्थित कब्रिस्तान के पास मिला। पेंटर के भाई ने गांव के शोभाराम और उसके बेटे गौरव, कपिल पर घर से बुलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस प्रेम संबंध समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

