शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल के तहत रावला क्यार-बघेड़ी संपर्क सड़क पर कार गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पिता और बेटी भी शामिल हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस संबंध में कोटखाई थाने के तहत केस दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
शाम पांच बजे हुआ हादसा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार शाम करीब 5:00 बजे हुआ है, जब रावला क्यार बघेड़ी संपर्क सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

