अमेठी सिटी। जिले के अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ सोमवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। अल्ट्रासाउंड सेवा प्रभावित होने और सीएचसी-पीएचसी पर डॉक्टरों की कमी के विरोध में महिलाओं ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह को ज्ञापन देकर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि जिला चिकित्सालय असैदापुर में अल्ट्रासाउंड मशीन तो मौजूद है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से मरीजों को जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है। खासकर गर्भवती को समय पर अल्ट्रासाउंड न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने यह भी मांग की कि हड्डी रोगियों के ऑपरेशन के दौरान बेहोशी के विशेषज्ञ चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने सीएचसी व पीएचसी स्तर पर डॉक्टरों की कमी पर नाराजगी जताई और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थायी चिकित्सकों की तैनाती की मांग की। महिलाओं ने कहा कि आमजन को बेहतर इलाज मिलना जरूरी है। प्राथमिक और सामुदायिक केंद्रों पर डॉक्टर नहीं होने से गांवों के लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। इस मौके पर किसान नेता रीता सिंह, रामलली, सुनीता, प्रीती, काजल, कुसुमा, सुषमा, रानी और माधुरी आदि महिलाएं मौजूद रहीं। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।