अमेठी सिटी। पीपरपुर के खरगपुर गांव में सोमवार को मिट्टी खोदाई के विवाद पर सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक से कथित मारपीट के मामले में एसपी ने कार्रवाई की। सिपाही दीपचंद्र व आयुष शुक्ल को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, पूरे मामले की जांच सीओ अमेठी को सौंपी गई है। सोमवार शाम गांव में जेसीबी से मिट्टी खोदाई को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम में शामिल सिपाही आयुष शुक्ल ने मौके पर पहुंचे पीएनबी से सेवानिवृत्त प्रबंधक राज नारायण शुक्ल से अभद्रता करते हुए मारपीट की और थाने ले गए। थाने में दीवान दीपचंद ने भी कथित रूप से दुर्व्यवहार किया। पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रकरण की शिकायत की थी। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। पूरे मामले की जांच भी सीओ अमेठी मनोज कुमार मिश्र से करवाई जा रही है।