Meerut News: मेरठ के सरधना कस्बे के गांव सलावा में मुस्लिम और राजपूत समाज के लोगों के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए, जबकि मुस्लिम पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीएम और एसएसपी ने गांव में आकर जायजा लिया है। गांव में फोर्स तैनात है।
थाना सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में मंगलवार रात दो समुदाय के युवकों में कहासुनी के बाद शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते साम्प्रदायिक संघर्ष में बदल गया। झड़प में राजपूत समाज के नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पहले सरधना सीएचसी और बाद में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बुधवार सुबह डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

