Homeसंसार TV न्यूजसब्जी से भरी पिकअप गाडी पलटी, कोई जन हानि नही

सब्जी से भरी पिकअप गाडी पलटी, कोई जन हानि नही

राहगीरों ने लूटी सड़क पर बिखरी विभिन्न प्रकार की सब्जियाँ

थांवला के नजदीकी थांवला व ढाणी पुरा के बीच ढोडा बेरा संस्कार स्कूल के सामने बुधवार अल सुबह अजमेर से डेगाना जा रही सब्जी से भरी एक पिकअप गाडी पलट गई। जिससे गाडी मे भरी विभिन्न प्रकार की सब्जियाँ सड़क किनारे बिखर गई।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडी का संतुलन बिगड़ने से गाडी पलट गई। गाडी पलटने के साथ ही गाड़ी मे भरी सब्जियाँ सड़क पर बिखर गई। हालाँकि इस हादसे मे ना तो कोई जनहानी हुई और ना ही कोई गंभीर घायल हुआ। परन्तु इधर से गुजरने वाले राहगीरो व वाहन चालकों ने जमकर सब्जियाँ पॉलीथिन व कटे मे भरकर मौज उड़ाई।समय रहते दूसरी गाडी मंगवाकर सब्जियों क़ो भरवाया गया।क्रेन की सहायता से गाडी क़ो उठवाकर यातायात सुचारु किया गया।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!