मुसाफिरखाना (अमेठी)। पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुसाफिरखाना के उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया ने अनोखी पहल शुरू की है। अब शांतिभंग के मामलों में जमानत लेने आने वालों को जमानत के साथ पौधा भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उनसे यह शपथ भी ली जाएगी कि वे पौधे को रोपेंगे और उसकी देखरेख भी करेंगे।
एसडीएम कार्यालय में बृहस्पतिवार को कई लोगों को पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए समय रहते जागरूक न हुए तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर दुष्परिणाम झेलने होंगे। जीवन ऑक्सीजन पर निर्भर है और वह हमें पेड़ों से मिलती है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा करें।