सिकंदराबाद। शहीद राजनारायण मिश्र क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन बुधवार को अमेठी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शर्मा क्लब सिकंदराबाद को हराकर सेमीफाइनल मैच में प्रवेश कर लिया।दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। अमेठी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शर्मा क्लब की टीम बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अमेठी की टीम ने मैच में शानदार जीत दर्ज की। अमेठी के खिलाड़ी सनी को तीन ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर हिमांशु सिंह, विनय मिश्र, शिव नारायन तिवारी, शैलेंद्र सिंह विकास, अनुराग, कामरान, सीबू और संजीव गुप्ता आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।