अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्रयास किया और उसे जान से मारने का प्रयास किया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जामो क्षेत्र में विवाहिता पर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है। पीड़ित पति राहुल, उसकी मां और पिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। आरोप है कि विवाहिता ने ससुराल में रह रहे एक युवक से संबंध बनाकर पति को रास्ते से हटाने की कोशिश की।
जामो क्षेत्र के गौरी शंकर दुबे का पुरवा गांव निवासी राहुल की शादी अप्रैल 2021 में मोहनगंज के शंकरगंज गांव की मधु से हुई थी। तीन साल तक सब सामान्य रहा, लेकिन पिछले एक साल से मधु के संबंध घर में ही रहने वाले युवक से बन गए। राहुल की मां मीना देवी का आरोप है कि मधु पति को रोज दूध में नींद की गोली देकर सुला देती थी और फिर प्रेमी को बुला लेती थी। राहुल को शक हुआ तो उसने नशे वाला दूध नहीं पिया और सोने का नाटक किया। रात में पत्नी ने प्रेमी को बुलाया, जिसे राहुल ने परिजनों की मदद से पकड़ लिया। अगले दिन मधु ने खाने में जहर मिलाकर राहुल को दे दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच सकी।