राहुल गांधी के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में गड़बड़ी के आरोपों ने राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है। एक ओर भाजपा इसे जनता के फैसले का अपमान बता रही है, वहीं कांग्रेस ने चुनाव आयोग की चुप्पी और भाजपा की सफाई पर दावा किया कि सच में मैच फिक्सिंग हुई है। महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोपों ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी ने एक अखबार में लेख लिखकर चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए, जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।