अमेठी। संग्रामपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पतापुर का विलय शंकरपुर विद्यालय में किया गया है, जबकि पास ही शुकुलपुर गांव में कंपोजिट विद्यालय है। पतापुर से शंकरपुर जाने के लिए नदी और जंगल पार करना पड़ता है। स्कूल की दूरी भी लगभग दो किलोमीटर है। इससे अधिकांश बच्चों ने स्कूल जाना अभी शुरू नहीं किया है।
शंकरपुर विद्यालय में पतापुर विद्यालय के सिर्फ चार बच्चे मंगलवार को पहुंचे। विलय पूर्व पतापुर विद्यालय में 26 बच्चे पंजीकृत थे। प्रधानाध्यापक विज्ञानमणि तिवारी ने पहले दिन खुद सभी बच्चों को शंकरपुर पहुंचाया, लेकिन अगले दिन से बच्चे स्कूल नहीं आए। उन्होंने अभिभावकों से संपर्क कर चार बच्चों को किसी तरह तैयार किया।

