Homeराजनीतिराजस्थान शिक्षक संघ शेखावत भैरून्दा उपशाखा कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव...

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत भैरून्दा उपशाखा कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सम्पन्न

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत भैरून्दा उपशाखा कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव दिनांक 24.05.2025 को श्री वीर तेजाजी मन्दिर बस स्टैंड भैरून्दा में आयोजित की गई। धर्माराम तेतरवाल ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में वर्ष 2024-25 का आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष श्री हंसराज डारा द्वारा प्रस्तुत किया गया। पिछले वर्ष भर संघ की गतिविधि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।तत्पश्चात सभाध्यक्ष रामदेव सांई ने पिछली कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठन करने की अनुमति प्रदान की। चुनाव अधिकारी धन्नाराम टाडा नागौर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चुनाव पर्यवेक्षक सुरेश कुमार डुडी ब्लॉक संरक्षक डेगाना,राजेन्द्र गौङ के सानिध्य में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। धर्माराम तेतरवाल को चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष व घनश्याम सिह चारण संरक्षक,उप संरक्षक गजेन्द्र सिह राठौङ, सभाध्यक्ष रामदेव सांई,महामन्त्री भीयांराम गोदारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास कङवा,उपाध्यक्ष नेमाराम कासनियां, बलदेव राम माकङ मेवङा, मदनराम लोरा,कोषाध्यक्ष बलदेव माकङ, संघठन मन्त्री बाबूलाल मुवाल,प्रचार मन्त्री चेतन कुमावत,जिला कार्यकारिणी सदस्य धन्नाराम टाडा, परमाराम तेतरवाल,कार्यालय मन्त्री राधेश्याम कुमावत, संयोजक संघर्ष समिति मेवाराम गढ़वाल, नारायण राम मेहरा, भंवरलाल लामरोङ, महिला मन्त्री लक्ष्मी लोंगवानी, प्रा.प्रतिनिधि सांवरिया धेतरवाल, उ.प्रा.प्रतिनिधि खेमाराम छाबा, सीनियर सेकंडरी प्रतिनिधि कैलाश झिंझा, सहसचिव शिवराज तेतरवाल, प्रबोधक प्रतिनिधि पूनाराम जाजङा, संयुक्त सचिव सुशील बेरवाल, शंकर लाल भादु, शा.शि. प्रतिनिधि भीयांराम गेणा, पंचायत सहायक हनुमान गोदारा सर्व सम्मति से निर्वाचित किए गए। जिला अध्यक्ष कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ लालाराम कुल्हरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। संरक्षक घनश्याम सिंह ने बताया कि संघ के प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर से ब्लॉक तक वाहन जत्था निकाल कर 26 मई को वाहन रैली निकालकर नांवा तक वाहनों से पहुंचेंगे। रात्री पङाव नांवा में करने के बाद 27 मई को राजधानी के लिए पैदल कूच करेंगे। 2 जून 2025 को विभिन्न मांगों को लेकर में जयपुर में होने वाले महापङाव में शामिल होने के लिए आग्रह किया।
चुनाव अधिकारी धन्नाराम टाडा ने नव गठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सभाध्यक्ष ने बैठक के समापन की घोषणा की गई।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!