महेश वर्मा ने बताया कि 2 बजे तक कोई रकम न भेजे जाने पर उसी नंबर से दोबारा संदेश आया कि समय पूरा हो गया, अब तुम बचोगे नहीं। तुम्हारा काम तमाम कर दिया जाएगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इस धमकी के बाद व्यापारी परिवार सहम गया और तुरंत थाने पहुंचकर तहरीर दी।
यूपी के गोरखपुर स्थित राजघाट क्षेत्र में सराफा व्यापारी के बेटे से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रकम न देने पर बदमाश ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने राजघाट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मोबाइल नंबर खंगालना शुरू कर दिया है।

