अजमेर अलवरगेट पुलिस थाना द्वारा महिला से मारपीट के
मामले को संज्ञान मे लेते हुए रविवार रात को आरोपियों को गिरफ्तार किया।दूसरी तरफ आरोपी की मां व परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा मचा दिया।आरोपी की मां ने पुलिस कर्मियों पर धक्का-मुक्की और
बदसलूकी का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलने पर युवा
कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, कांग्रेस नेत्री द्रोपदी कोली और अन्य कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। लोगों ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार रात थाने में करीब एक घंटे तक हंगामा किया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमन, सौरभ, शिवा और
किरन व मुन्नी देवी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह जाखड़, डीएसपी
ओमप्रकाश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपों की जांच कराने का आश्वासन दिया।