राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने मंगलवार सुबह गौरीगंज स्थित संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्चा व दवा काउंटर, ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड सेंटर, एम एन सी यू, इमरजेंसी सहित वार्डों का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों का हाल-चाल लेते हुए उन्होंने अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भर्ती मरीज के एक तीमारदार ने रात में विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं होने की शिकायत की जिस पर महिला राज्य आयोग सदस्य ने मौजूद डॉक्टर लईक उज जमा से जानकारी ली। उन्होंने इमरजेंसी के पास विशेषज्ञ चिकित्सकों के नंबर लिखवाए जाने के साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा इमरजेंसी में एक विद्यालय का छात्र चक्कर आने से बेहोशी की हालत में पहुंचा था। मौके पर मौजूद डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने छात्रा से उसकी तबीयत के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सक को बेहतर इलाज सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मरीजों को अस्पताल से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी और भोजन की शुद्धता को देख उन्होंने दोनों रसोइयों का उत्सवर्धन किया।

