शनिवार को खेले गए मुकाबले में विश्व नंबर-2 गॉफ ने सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हरा दिया। इस तरह गॉफ ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया। यह उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब भी है।
महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में कोको गॉफ ने विश्व नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में विश्व नंबर-2 गॉफ ने सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हरा दिया। इस तरह गॉफ ने अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया। यह उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब भी है।2 घंटे और 38 मिनट तक चला मुकाबला
रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए खिताबी मैच में 21 वर्षीय गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को हरा दिया। 2 घंटे और 38 मिनट तक चले मुकाबले में गॉफ ने विश्व नंबर-1 सबालेंका को हराकर इतिहास रच दिया। वह पहली बार फ्रेंच ओपन विजेता बनीं हैं।

