कमरौली (अमेठी)। ब्लॉक सभागार जगदीशपुर में बृहस्पतिवार को खंड स्तरीय महिला सशक्तीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने, उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने तथा उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश विक्रम सिंह ने ग्रामीण महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ें और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें। खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर सिंह ने कहा कि खंड स्तर पर प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और समूह गठन जैसी गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।