बिहार में 95.92% मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि बिहार में 12817 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस तरह अब मतदान केन्द्रों की कुल संख्या बढ़कर हुई 90712 हो गई है। चुनाव आयोग ने बिहार में 95.92% मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिए जाने की घोषणा की है। आयोग का कहना है कि अभी भी 6 दिन शेष हैं। इसलिए जब तक समय बचा हुआ है तब तक प्रत्येक छूटे हुए मतदाता तक पहुंचने का प्रयास जारी हैं। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलओ/बीएलए ऐसे मतदाताओं का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, जिनका विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य अब तक नहीं हो पाया है। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि बिहार में 12817 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस तरह अब मतदान केन्द्रों की कुल संख्या बढ़कर हुई 90712 हो गई है।