सिंहपुर (अमेठी)। तिलोई ब्लॉक क्षेत्र के सेमरौता स्थित बाबा उजियारनाथ मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में अयोध्या से पधारे प्रवाचक बिपिन बिहारी दास ने बताया कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जीवन की व्यथा दूर हो जाती है।
प्रवाचक ने कहा कि भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति, धर्म, ज्ञान का विस्तृत वर्णन मिलता है। भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जीवन की व्यथाएं धीरे-धीरे समाप्त होने लगती हैं। कथा के माध्यम से मन, बुद्धि और आत्मा का शुद्धिकरण होता है। जब मन शांत होता है, तो दुख, चिंता और पीड़ा का प्रभाव भी कम होने लगता है। इसके अलावा कथा श्रवण से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्रद्धा और भक्ति की भावना जागृत होती है, जो मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होती है।

