अमेठी सिटी। बसपा की विधानसभा कमेटियों के पुनर्गठन के बाद सोमवार से गांव चलो अभियान तेज हुआ है। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों ने गांवों में बैठक कर जनसंपर्क के साथ पार्टी की विचारधारा और उपलब्धियां बताईं।
पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी भीमराव आंबेडकर, मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल और डॉ. दयाराम राजभर ने विधानसभा कमेटियों का पुनर्गठन करने के बाद उन्हें 10 दिन के लिए संगठन का काम सौंपा है। 23 जून को फिर समीक्षा बैठक होगी। गौरीगंज में धर्मराज कोरी को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, मोती लाल व राम नारायण चौहान को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, राम केवल सरोज को विधानसभा सचिव व शिवशंकर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अमेठी विधानसभा क्षेत्र में भैया राम यादव को विधानसभा महासचिव और प्रदीप कुमार कोरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
सोमवार को कोरारी हीरशाह, त्रिलोकपुर और बड़गांव में बैठक हुई, जिसमें मौजूद बसपा के विधानसभा क्षेत्रप्रभारी राम अभिलाष बौद्ध, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, महासचिव भैया राम यादव, दुर्गेश कुमार कोरी ने पार्टी उपलब्धियों संग सर्वसमाज के लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत करने की अपील की। बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती, कमलेश कुमार, किशन सिंह गौतम आदि मौजूद रहे। मुसाफिरखाना में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मोती लाल और उपाध्यक्ष अशोक यादव ने अभनपुर, कोछित और नेवादा गांव में बैठक कर बूथ कमेटियों का पुनर्गठन किया। वहीं, तिलोई में विधानसभा अध्यक्ष विजय गौतम ने चिलौली और विधानसभा क्षेत्र प्रभारी केके आर्य ने राजामऊ में बैठक कर बूथ कमेटियों का पुनर्गठन किया।