भादर (अमेठी)। रामगंज के शिवपुर मवैया गांव में सोमवार को हुई प्रिया बनवासी की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से आरोपी ऋषि वर्मा के साथ उसके भाई शशि वर्मा को जेल भेजने पर परिजनों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे एकतरफा बताया है।सोमवार को परिजन एसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। घरेलू विवाद के चलते प्रिया बनवासी (24) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता गोविंद की तहरीर पर पुलिस ने पति ऋषि वर्मा और गांव के सचिन वर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। रामआसरे के अनुसार पुलिस ने बिना ठोस जांच के उनके बेटे ऋषि व शशि को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर जेल भेज दिया, जबकि एफआईआर में शशि का नाम नहीं था।
बताया कि घटना के वक्त वह और उनका बेटा शशि गांव के बाहर बकरी चरा रहे थे। मगर पुलिस ने उसे फर्जी तरीके से मामले में फंसा दिया। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष भोलानाथ पटेल ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

