प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग से गौरीगंज प्लांट को गैस आपूर्ति करने जा रहे 75 हजार लीटर की क्षमता वाले टैंकर में हुए लीकेज के बाद गैस रिसाव के कारण बृहस्पतिवार रात आसपास के छह गांवों के करीब बीस हजार लोगों की सांसें पांच घंटे तक अटकी रहीं। हादसे की आशंका से सहमे प्रशासन ने हाईवे पर यातायात रोक दिया।
इलाके की बिजली आपूर्ति ठप करने के साथ ही आसपास के गांवों के लोगों से घर से बाहर रहने के लिए कहा गया। भोर में करीब तीन बजे प्रयागराज से आई टीम के लीकेज की मरम्मत करने के बाद टैंकर को आने के लिए रवाना किया गया। तब जाकर प्रशासन के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली।

