अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में बृहस्पतिववार सुबह नवविवाहित युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान मनोज कुमार (25) के रूप में हुई। परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पिता रामानंद लोध के अनुसार उनका बेटा मनोज बुधवार रात आर्केस्ट्रा देखने निकला था। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। शव पर चोट के निशान देख पिता ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फिलहाल परिजनों ने थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। मनोज की शादी 13 मई को हुई थी। बुधवार को ही उसकी पत्नी मायके से ससुराल लौटी थी। पुलिस का मानना है कि पारिवारिक तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या की होगी। इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। यदि परिजन तहरीर देंगे और रिपोर्ट में कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।