पीसांगन थाना क्षेत्र के फतेहपुरा तिराहे पर हुए सड़क हादसे में जसवंतपुरा निवासी 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए अस्पताल पहुंचकर मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर मृतक के शव पोस्टमार्टम करवाया। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक जसवंतपुरा निवासी मृतक रवि कुमावत के चाचा बलराज कुमावत ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भतीजे रवि कुमावत के साथ बाइक पर सवार होकर जसवंतपुरा से पीसांगन आ रहा था। इसी दौरान उनको प्यास लगने पर वह बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर फतेहपुरा तिराहे स्थित दुकान पर पानी पीने लग गया। उसका भतीजा रवि बाइक के सहारे खड़ा था। इस दौरान पीसांगन की ओर से आ रही पिकअप के चालक ने अपनी पिकअप को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए। उसके भतीजे व बाइक के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर वह अपने भतीजे रवि को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने उसके भतीजे को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मामले की सूचना पर उन्होंने हैड कांस्टेबल गुलाबराम कांस्टेबल शोभाराम जाखड़ व धर्मासिंह रावत को घटनास्थल व अस्पताल भिजवाया। जिन्होंने बलराज कुमावत की रिपोर्ट पर कार्रवाई संपन्न की। हादसे की सूचना पर रामपुरा डाबला प्रशासक प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी,जसवंतपुरा के पूर्व सरपंच पप्पूराम कुमावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुमावत,समाजसेवी उदाराम कुमावत समेत कई ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे।