अमेठी सिटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीएसआर फंड से आधुनिक डेंटल चेयर, जेनरेटर और डिजिटल एक्सरे मशीनें लगेंगी। इस पर करीब 1.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। उन्हें भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए फंडिंग की जाएगी। अमेठी, भादर, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर व तिलोई सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। भेटुआ, भादर, शाहगढ़, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, फुरसतगंज, शुकुलबाजार सीएचसी पर आधुनिक डेंटल चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं भेंटुआ, भादर, शाहगढ़, जामों और सिंहपुर सीएचसी पर जेनरेटर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी।मरीजों को अभी डिजिटल एक्सरे के लिए जिला अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ती है। पांच सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने से जिला अस्पताल पर लोड कम होगा। स्थानीय लोगों को भी नजदीकी केंद्र पर जांच की सुविधा मिलने लगेगी। सबसे अहम है जेनरेटर की व्यवस्था। सीएचसी पर जेनरेटर लगने से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

