अमेठी सिटी। रेल मार्ग के दोहरीकरण के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म नहीं हो पा रही है। सोमवार को लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर तय समय से करीब पांच घंटे देरी से गौरीगंज स्टेशन पहुंची, जिससे यात्रियों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह ट्रेन जिले के फुरसतगंज, जायस, कासिमपुर, बनी, गौरीगंज, तालाखुजरी, अमेठी, मिसरौली और सहजीपुर हॉल्ट से होकर गुजरती है, जिससे बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज संगम और अन्य स्टेशनों की यात्रा करते हैं। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 9:17 बजे गौरीगंज पहुंचती है, लेकिन सोमवार को यह दोपहर 2:26 बजे पहुंची।
ट्रेन की देरी से परेशान यात्री पंकज गुप्ता ने बताया कि अब प्रयागराज में उनका जरूरी काम नहीं हो पाएगा। विश्वनाथगंज के रामआसरे तिवारी ने बताया कि देर होने के कारण उन्होंने यात्रा स्थगित कर दी। सिर्फ संगम पैसेंजर ही नहीं, अन्य ट्रेनें भी समय से नहीं चल सकीं।
मालदाटाउन एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अर्चना एक्सप्रेस तीन घंटे, जनता एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तो पंजाब मेल और अन्य ट्रेनें भी देर से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से संचालन प्रभावित हुआ है।