Homeसंसार TV न्यूजपश्चिम एशिया में तनाव: कहां-कहां US के ठिकानों को निशाना बना सकता...

पश्चिम एशिया में तनाव: कहां-कहां US के ठिकानों को निशाना बना सकता है ईरान, कितने अमेरिकी सैनिक-हथियार जद में?

ईरान के पास अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई के क्या-क्या विकल्प मौजूद हैं? सैन्य स्तर पर ईरान की तरफ से अमेरिका को कितना नुकसान पहुंचाया जा सकता है? अगर ईरान अपने सैन्य अभियान को नहीं बढ़ाता तो वह अमेरिका के खिलाफ किस तरह से सीधी कार्रवाई कर सकता है? आइये जानते हैं…

इस्राइल और ईरान के बीच बीते 11 दिनों से जारी संघर्ष का असर अब पूरे पश्चिम एशिया में दिखने लगा है। खासकर अमेरिका की तरफ से ईरान में घुसकर उसके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने की घटना के बाद तनाव अपने चरम पर है। जहां अमेरिका का दावा है कि उसने ईरान के इन परमाणु केंद्रों को तबाह कर दिया तो वहीं ईरानी सेना और सरकार ने कहा है कि इस हमले के बाद पलटवार का पूरा अधिकार उसके पास है। दूसरी तरफ ईरान के एक सरकारी टीवी चैनल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका के 50 हजार सैनिकों को ताबूत में वॉशिंगटन भेजा जाएगा।

इस्राइल-अमेरिका और ईरान के बीच शुरू हुए इस संघर्ष और परमाणु ठिकानों पर हुए जबरदस्त हमलों के बाद तेहरान की धमकियों को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। अमेरिका ने इसके चलते ही विदेश जा रहे अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। ईरान की ड्रोन-मिसाइलों और उसकी खुफिया क्षमताओं को देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में पूरे पश्चिम एशिया में हालात बिगड़ सकते हैं।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!