पति ने बिगाड़ दिया गुड़िया का चेहरा: चाकू से किए 12 वार, सलीम को छोड़ उसके दोस्त राजू संग रहने लगी थी पत्नी
प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला अपने पति से अलग हो गई। उसने दूसरी शादी कर एक नई जिंदगी की शुरुआत की। यह बात उसके पहले पति को इतनी अखरी कि उसने पत्नी गुड़िया पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने करीब दर्जनभर चाकू मारकर उसका पूरा चेहरा खराब कर दिया।

