संवाददाता चंद्रशेखर शर्मा
थांवला जिला नागौर राजस्थान
पंद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला मे हुआ शुभारम्भ
थांवला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे पंद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर का आज शुभारम्भ हुआ।अध्यापक ईशाक मोहम्मद भुट्टो ने बताया कि उच्च अधिकारियो के और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार समाज सेवा शिविर 2024.-25 का आयोजन किया जा रहा है। समाज सेवा शिविर का शुभारम्भ रा.उ. मा. विद्यालय थाँवला में आज दिनांक 17/5/25 से 31/5/25 तक 15 दिन की अवधि के लिए किया गया।
आज प्रथम दिवस पर शिविरार्थियों को शिविर की कार्य योजना एवं उद्देश्य से अवगत कराया गया। आज के शिविर दिवस का विषय *राष्ट्रीय एकता * था।इस विषय पर विस्तृत परिचर्चा करके पोस्टर बैनर तथा स्लोगन लेखन कार्य करवाया गया।प्रिंसिपल हरिकृष्ण सारण के दिशा निर्देश मे शिविर की आगामी कार्य प्रणाली तैयार की जा रही है। आज राष्ट्रीय एकता के प्रयास हेतु शिविरार्थियों प्रोत्साहित किया गया।इस मोके पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थीयों के साथ साथ लक्ष्मी कच्छावा (व्याख्याता),मुकेश कुमार (व्याख्याता) शिविर प्रभारी.इशाक मोहम्मद ( अध्यापक)सहित शिक्षक मौजूद रहे।

