मौसम विभाग ने मंगलवार को पंजाब में बारिश का रेड और बुधवार को यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। पहाड़ों पर भी यदि बारिश के हालात न थमे तो हालात और बिगड़ सकते हैं। हालांकि 7 सितंबर तक बूंदाबांदी के आसार भी बताए जा रहे हैं।
पंजाब के गुरदासपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने 15 दिन की बच्ची और उसकी मां को बचाया। मां-बेटी एक मकान में फंसे हुए थे और संपर्क का कोई साधन नहीं था। इस क्षेत्र में खड्गा कोर के जवान नाव में गश्त कर रहे थे, तभी ढंगै गांव में जवानों की नजर एक मकान पर पड़ी जिसका ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह डूब चुका था।

