शव मिलने पर फैली सनसनी और सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस
थांवला के नजदीकी पादू कलां और डोडीयाना के बीच अजमेर बीकानेर नेशनल हाईवे 58 पर वीर तेजा होटल के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर सनसनी फेल गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी मिलने पर पादुकला पुलिस थाना अधिकारी मय टीम मोके पर पहुंचे। पादूकला SHO
भारमल चौधरी एवं एएसआई सुखाराम कटारिया ने तत्काल घटना स्थल का अनुसन्धान करते हुए शव क़ो कब्जे में लिया।
फिलहाल शव की पहचान की जा रही है।राहगीरों का कहना हे कि मृतक लम्बे समय से इसी पुलिया की दीवार पर अक्सर बैठा हुआ दिखाई पड़ता था।मृतक का शव सड़क पर बनी पुलिया के पास गहरे खड्डे मे झाड़ियों मे मिला। मृतक की पहचान के लिए शव को मोचरी मे रखवाया गया हे। पुलिस मामले के अनुसंधान मे जुटी हे।

