जगदीशपुर (अमेठी)। रायबरेली-अयोध्या हाईवे के बाईपास और ओवरब्रिज निर्माण कार्य में विभागीय लापरवाही की वजह से अब ये जानलेवा साबित हो रही है। डेढ़ माह पूर्व पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर हुए मालगाड़ी हादसे के बाद भी इस निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद धीमी हो गयी है ।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
स्थानीय निवासी और अन्य लोगों का कहना है कि यदि बाईपास समय से बन गया होता तो रेलवे क्रॉसिंग पर हुए मालगाड़ी के हादसे से बचा जा सकता था। यह पुल चालू होता तो रात में ट्रैक पर फंसी बस को भी बचाया जा सकता था। लोगो का कहना है की इस पुल के कार्य में उत्तेजना करनी होगी जिससे यहाँ के होने वाले हादसों से बचा जा सके |