Homeसंसार TV न्यूजदीपावली पर बर्न के मरीजों के लिए अस्पतालों में वार्ड आरक्षित, स्वास्थ्य...

दीपावली पर बर्न के मरीजों के लिए अस्पतालों में वार्ड आरक्षित, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

दीपावली पर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी पर बर्न के मरीजों के लिए वार्ड आरक्षित करते हुए अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। चिकित्सकों व कर्मियों के अवकाश रद्द कर दिए गए है। पटाखों से जलने और झुलसने पर रोगियों का इलाज किया जाएगा। गौरीगंज स्थित जिला अस्पताल में 13 और नौ बेड के दो वार्ड आरक्षित किए गए है। वहीं, सीएचसी पर एसी युक्त दो बेड के वार्ड आरक्षित किए गए हैं। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि दीपावली पर किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए चिकित्सकों व कर्मियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। इमरजेंसी में चिकित्सकों व कर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। अन्य चिकित्सक व कर्मियों को ऑन काल मौजूद रहने को निर्देशित किया गया है। अस्पतालों में सभी दवाईयां व उपकरण की व्यवस्था करा दी गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीना शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आठ बेड का बर्न वार्ड आरक्षित किया गया है। डॉ. शेषनाथ की निगरानी में चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। बताया कि यहां पर प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर मरीजों को केजीएमयू रेफर किया जाएगा। दिवाली पर बर्न रोगियों के लिए दवाओं की भरपूर व्यवस्था रहेगी।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!