Homeसंसार TV न्यूजदहेज में कार न मिलने पर गर्भवती को पीटकर घर से निकाला

दहेज में कार न मिलने पर गर्भवती को पीटकर घर से निकाला

अमेठी सिटी। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर गर्भवती महिला को ससुरालियों ने पीटकर घर से निकाल दिया। मायके में प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई, फिर भी ससुराल पक्ष ने कोई सुध नहीं ली। महिला ने पति और परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

पूरे इच्छाराम मजरे अफोईया निवासी सीमा की शादी गौरीपुर के बेलौरन का पुरवा मजरे आनापुर निवासी धीरेंद्र कुमार मिश्रा से 2015 में हुई थी। विवाह में पिता ने दो लाख रुपये, सोने की चेन, अंगूठी व घरेलू सामान दिया था। सीमा के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करता रहा। 2022 में पुत्री का जन्म हुआ जो तीन दिन बाद चल बसी। सीमा ने बताया कि 27 फरवरी 2024 को उसे मारपीट कर गर्भावस्था की हालत में घर से निकाल दिया गया। मायके में रहकर उसने बेटे को जन्म दिया जो जीवित नहीं रह सका।

बीती 10 अप्रैल को वह परिजनों के साथ ससुराल पहुंची तो वहां फिर मारपीट की गई। महिला थाने में दी तहरीर के अनुसार पति धीरेंद्र, ससुर भारत कुमार, सास देवमती, देवर अंकित, ननद पिंकी, ममता व पिंकी के पति अंकुर तिवारी ने मारपीट कर धमकी दी।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!