फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 04 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सुस्त शुरुआत की। वीकएंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा दर्ज हुआ। मगर, चौथे दिन मंडे टेस्ट में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जानते हैं आज का हाल
पहले दिन रही इतनी कमाई
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 04 जुलाई को ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ रुपये से शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने छह करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद रविवार की छुट्टी का फायदा लेते हुए कलेक्शन में थोड़ा इजाफा दर्ज हुआ और कमाई 7.25 करोड़ रुपये रही।