Homeसंसार TV न्यूजजामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति

जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति

दुर्घटना से मौत की जिम्मेदार जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
जामों ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार, मूल सुविधाओं का अभाव है
जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थित ऐसी हो गई है की इलाज के लिए यहाँ के मूल निवासी भी यह जाने से डरने लगे है बिगत दिनों में दुर्घटना से जिनकी भी मृत्यु हुई है उसका मुख्य कारण समय से उचित इलाज न हो पाना जिस प्रकार से यह की स्वास्थ्य व्यवस्था काम कर रही है ऐसे में क्षेत्र की आम जनता पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है फर्स्ट-एड में जो इलाज होता है वह जीवन बचाने के लिए महत्वपूर्ण है विगत कुछ दिनों से मैं देख रहा हु की प्राथमिक इलाज उचित न हो पाने के कारण हमारे क्षेत्र के कई नवयुवको को अपनी जान गवानी पड़ी है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मानक जो की मेरी जानकारी में है उनकी जानकारी मै साझा कर रहा हु ! यदि आप सभी इससे सहमत है या यह व्यवस्था जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है तो हमे जरुर अवगत कराये
मै अमेठी जिले के मजिस्ट्रेट, मुख्या चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारीयों से निवेदन है की इसका संज्ञान ले !
आपका हितैसी सामाजिक कार्यकर्ता
कृष्णा पाण्डेय ‘किशन”
Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!