जयपुर। जयपुर स्थित लीलाशाह भवन में विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग की तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में देशभर के केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान गौ संरक्षण, संवर्धन एवं गौ आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी वर्ष के कार्ययोजनाओं, संगठन विस्तार एवं जनजागरण अभियानों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
गौ रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति और ग्रामीण जीवन की आत्मा हैं, इसलिए उनके संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना चाहिए।
बैठक के समापन अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने “गौ सेवा, राष्ट्र सेवा” के संकल्प के साथ समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

