Homeसंसार TV न्यूजचार फीट की गली, रेस्क्यू में छूटे पसीने, लोकेशन से ढूंढी लाशें;...

चार फीट की गली, रेस्क्यू में छूटे पसीने, लोकेशन से ढूंढी लाशें; हादसे की तस्वीरें आईं

Delhi Building Collapse: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबहर एक चार मंजिला इमारत धराशाई हो गई। मलबे में दबने से छह लोगों की मौत हो गई है। टीम के महज 4 फीट की गली में रेस्क्यू में पसीने छूट गए। ह्यूमन चेन बनाकर मलबा हटाया गया। थोड़ा से मलबा हटाते ही पड़ोसियों की दीवार सरकने लगी।

वेलकम इलाके की जनता कालोनी में जिस जगह इमारत गिरी वहां राहत और बचाव कार्य करने में रेस्क्यू टीम के पसीने छूट गए। दरअसल हादसा महज चार फीट चौड़ी गली में हुआ था। यहां कोई भी मशीन पहुंचना लगभग असंभव था। ऐसे में बचाव दल को ह्यूमन चेन बनाकर मलबा हटना पड़ा।

इसके अलावा इमारत गिरने की वजह से आसपास के मकान इतना जर्जर हो चुके थे कि थोड़ा सा मलबा हटाते ही पड़ोसियों की दीवार हिल रही थीं। ऐसे में बहुत सावधानी से मलबा हटाया जा रहा था। पुलिस व बचाव दल ने सबसे पहले आसपास के आठ मकानों को खाली करवा लिया। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा मलबा हटाया गया।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!