अमेठी। गोसाईगंज बाजार में रविवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दहशत फैल गई। इतनी बड़ी घटना को स्थानीय पुलिस सूचना न मिलने की बात कहकर टालती रही।स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पांच बाइकों पर आठ से 10 नकाबपोश बदमाश बाजार में पहुंचे और हवा में कई राउंड फायर किए। गोलियां चलाने के बाद बदमाश शोर मचाते हुए भाग निकले। व्यापारियों ने बताया कि घटना के समय बाजार में काफी भीड़ थी। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद बदमाश किस दिशा में भागे, इसका पता नहीं चल सका।बताया जा रहा है कि इसी मामले में एक युवक को पुलिस थाने लाई है। हालांकि, थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह का कहना है कि बाजार में फायरिंग की कोई सूचना नहीं मिली है। पुराने मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को थाने बुलाया गया था। एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है।
दोनों पक्षों में रविवार को सिर्फ कहासुनी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद दोनों पक्षों को थाने लाकर शांतिभंग के अंदेशे में पाबंद किया गया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।