सेवा ही धर्म, समाधान ही लक्ष्य।
मैं कृष्णा पांडेय भारत सेवा संस्थान का प्रदेश सचिव हूँ । हमारी संस्था रक्तदान सिविर का आयोजन कर रही है जिसमे सीएमओ जी के आज्ञा के अनुसार संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज ब्लड बैंक की टीम यहाँ पर रक्तदान सिविर में हमारा सहयोग करेगी । यहां हमारे सहयोगियों के माध्यम से रक्तदान किया जाएगा । उसका उपयोग यहाँ की जरूरतमंद जनता को ब्लड मुफ्त में दिया जायेगा ।हमारी संस्था के द्वारा हमारे द्वारा, हमारी टीम के द्वारा जो भी रक्तदान किया जाएगा उसका लाभ उन लोगो को मिलेगा जिसको इमरजेंसी में कभी ब्लड की आवश्यकता होती है । और ब्लड नहीं मिलता वो इधर-उधर भटकते है ब्लड बैंक से जाकर पैसे देने के बाद भी ब्लड नहीं मिल पाता है तो ऐसी स्थिति में अगर हमसे संपर्क करते है तो हम हमारी युवा टीम उनको रक्तदान जो पूर्व में किया गया है उसके माध्यम से उनकी आवश्यकता के अनुसार रक्त मुफ्त में सेवा भाव से उपलब्ध कराया जाएगा ।
कृष्णा पांडेय “किशन “
जामों अमेठी

